भारत और इजराइल की साझेदारी से बन रहा सस्ता कोरोना टेस्टिंग किट, 30 सेकेंड में आएंगे परिणाम

By: Ankur Sat, 25 July 2020 1:17:58

भारत और इजराइल की साझेदारी से बन रहा सस्ता कोरोना टेस्टिंग किट, 30 सेकेंड में आएंगे परिणाम

दुनियाभर में कोरोनावायरस की बढती महामारी बड़ा संकट दर्शा रही हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 1।56 करोड़ को पार कर चुका हैं। भारत में भी कोरोंना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख को पार कर चुका हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जरूरत बताई जा रही हैं। लेकिन फिलहाल टेस्टिंग के परिणाम देरी से आने में ज्यादा टेस्टिंग नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में अब भारत सरकार इजराइल के साथ मिलकर सस्ता टेस्टिंग किट बनाने जा रही हैं जिससे 30 सेकेंड में परिणाम आ जाएंगे। इसमें इजरायल की भी एक टीम सहयोग कर रही है। ये इजरायल की टीम अब भारत आ रही है। इजरायली दूतावास ने 23 जुलाई 2020 को इसकी जानकारी दी।

इजरायली दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इजरायल के विदेश, रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के नेतृत्व में भारत-इजरायल एंटी-कोविड-19 को-ऑपरेशन चलया जाएगा। इजरायली रक्षा मंत्रालय का उच्च श्रेणी का अनुसंधान एवं विकास दल तेल अवीव से स्पेशल फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचेगा।

news,latest news,corona testing kit,india and israel,coronavirus,covid 19 ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, कोरोना न्यूज़, कोरोना टेस्टिंग किट, भारत और इजराइल, कोरोनावायरस, कोविड 19

कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दुनिया के सभी देश वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। जांच के लिए आए दिन नई-नई तकनीकों का विकास हो रहा है। इस कड़ी में भारत के वैज्ञानिक एक ऐसी किट प्रयोग करने में लगे हुए हैं जो महज 30 सेंकेड में कोरोना की जांच कर सकेगी और यह किट अब तक की सभी किटों के मुकाबले बहुत सस्ती होगी।

बयान में कहा गया है कि इस्रायली रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की अनुसंधान एवं विकास टीम नई दिल्ली आएगी। यह टीम 30 सेकेंड के अंदर कोविड-19 का पता लगाने वाली जांच किट विकिसित करने के लिए भारत के मुख्य वैज्ञानिक के। विजय राघवन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ काम रही है।

इजराइल के ये वैज्ञानिक अपने साथ चार तकनीकें भी लेकर आ रहे हैं। इनमें से दो कोविड-19 जांच के लिए हैं। एक तकनीक किसी व्यक्ति की आवाज सुनकर बता सकती है कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं। वहीं चौथी तकनीक एक वायरस डिटेक्टर है जो सांस के नमूने पर रेडियो तरंगों का प्रयोग करता है।

ये भी पढ़े :

# वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल की गई जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला की कोरोना रिंग, कीमत आंकी गई 4.85 करोड़

# श्रमिक ट्रेन के मुनाफे पर राहुल गांधी का वार - आपदा के समय में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही मोदी सरकार

# उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में ढेर हुआ मोस्ट वांटेड बदमाश टिंकू कपाला, सिर पर था एक लाख का इनाम

# पाकिस्तान में 100 किताबों पर लगाईं गई रोक, कारण बना POK को भारत का हिस्सा बताना

# देश में दो दिन में मिले 1 लाख के करीब मरीज, पिछले 24 घंटे में बढ़े 48,916 संक्रमित, 757 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com